15 मिनट मिले और निकल गए… सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल-LG की पहली मुलाकात

15 मिनट मिले और निकल गए… सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल-LG की पहली मुलाकात

Curated by उत्कर्ष गहरवार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 11 May 2023, 5:28 pm

Contents

LG-Kejriwal Meeting News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की। सीएम की यह मुलाकात महज 15 मिनट ही चली। दोनों के बीच क्या बातें हुई हैं इसपर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

kejriwal lg meet
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल-LG की पहली मुलाकात

हाइलाइट्स

  • सुप्रीम कोर्ट के सर्विसेज वाले फैसले के बाद पहली बार मिले केजरीवाल-एलजी
  • 15 मिनट तक चली मुलाकात, केजरीवाल बोले- आशीर्वाद लेने जा रहा हूं
  • दिल्ली सर्विसेज मामले में केजरीवाल सरकार के पक्ष में आया है फैसला
नई दिल्ली: दिल्ली की सर्विसेज किसके हाथ में होगी उसपर तस्वीर पूरे तरीके से साफ हो गई है। जमीन, कानून व्यवस्था और पुलिस के अलावा बाकी अधिकार दिल्ली के पास रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शीर्ष अदालत का धन्यवाद किया। इसके बाद वह दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की। हालांकि बताया जा रहा है कि यह मुलाकात 15 मिनट तक चली। मुलाकात से पहले सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वह एलजी से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।

महज 15 मिनट मिलकर बाहर आ गए केजरीवाल

पावर वाले मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के सीएम और एलजी के बीच यह पहली मुलाकात थी। केजरीवाल ने इसके लिए शाम 4 बजे का समय मांगा था जिसके बाद एलजी ने इसपर हामी भरी थी। बताया गया कि दोनों के बीच 15 मिनट की मुलाकात हुई। केजरीवाल ने जाने से पहले कहा था कि वह एलजी वीके सक्सेना का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। दोनों के बीच क्या बात हुई अभी इसपर दोनों तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केजरीवाल बोले- जनतंत्र की जीत
सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और एलजी के बीच पावर को लेकर मची खींचतान पर विराम लगा दिया। केजरीवाल सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने कहा दिल्ली सरकार की शक्तियों पर केंद्र की दलीलों से निपटना जरूरी है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम राज्य की शक्ति पर केंद्र की दलील से सहमत नहीं हैं। दिल्ली में चुनी गई सरकार उत्तरदायी है लेकिन अधिकार कम हैं। कोर्ट के फैसले पर केजरीवाल ने इसे जनतंत्र की जीत बताया। कह कि जो काम रुके हुए थे उन्हें 10 गुना तेजी के साथ करेंगे। उन्होंने काम रोकने वाले अधिकारियों को भी देख लेने की चेतावनी दी है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

Read More


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *